DJ वाले व कैटरर नहीं बने पुलिस की तीसरी आंख, खूब सजा जुआ बाजार

punjabkesari.in Saturday, Oct 21, 2017 - 01:27 PM (IST)

लुधियाना (पंकज): दीपावली पर महानगर में जुआ न होने संबंधी पुलिस द्वारा बनाई रणनीति काम नहीं आई। डी.जे. व कैटरर को अपनी तीसरी आंख बनाने के लिए पुलिस द्वारा उनके साथ की गई मीटिंगें उस समय बेअसर साबित हुई दिखीं, जब उनका प्रोफैशन (रोजी-रोटी) पुलिस संग किए इकरार पर भारी पड़ गया। शहर के पॉश इलाकों में स्थित आलीशान फार्म हाऊसों व कोठियों में शराब व कबाब की पार्टियों के साथ जुए का भी जमकर बाजार सजा। लाखों-करोड़ों की हार-जीत की खबरें लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। 

हालांकि कमिश्नरेट पुलिस ने पंजतारा होटल में पूरी प्लानिंग के तहत चल रहे जुआ बाजार को बेनकाब करके जुआरियों में खौफ भर दिया था व दीपावली पर जुआ न हो, इसके लिए बाकायदा ए.डी.सी.पी. रैंक के अधिकारियों ने शहर के नामी डी.जे. संचालकों व कैटरर से मीटिंग करके उनसे इस बात का सहयोग देने के लिए कहा था कि अगर दीपावली या उससे पहले उन्हें किन्हीं पार्टियों अथवा जुए के लिए सजाई जाने वाले विशेष व रंगारंग पार्टियों का काम मिलता है तो उन्हें इसकी खबर पुलिस को देनी होगी। ऐसा न करने पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई होने की बात कही गई थी।

उस समय तो सभी ने हां में हां मिला दी थी परंतु अपने पक्के ग्राहकों के विश्वास व प्रोफैशन यानी पेट के सवाल के चलते पुलिस से किया वायदा फीका पड़ गया। सूत्रों की मानें तो फिरोजपुर रोड, सिधवां हर, बाड़ेवाल, पक्खोवाल रोड सहित अन्य बाहरी इलाकों में स्थित आलीशान फार्म हाऊसों व कोठियों में पूरी सतर्कता के साथ आयोजित पार्टियों में शराब, कबाब, रशियन डांस के साथ-साथ लाखों-करोड़ों रुपए के हार-जीत के दाव जमकर लगे। पक्खोवाल रोड पर तो एक नामी उद्यमी, जोकि रैडीमेड कपड़ों का किंग बताया जाता है, के मोटी रकम हारने की खबर की शहर में खूब चर्चा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News