त्योहारी सीजन के दौरान लुधियाना पुलिस अलर्ट, सार्वजनिक स्थलों की हो रही जांच

punjabkesari.in Sunday, Oct 10, 2021 - 11:07 AM (IST)

लुधियाना (राज) : पहले नवरात्रों के साथ त्योहारी सीजन शुरू हो गया है। पुलिस ने लोगों की सुरक्षा के लिए योजना बनाना शुरू कर दिया है। इसके अलावा शनिवार को लुधियाना के विभिन्न थानों की पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थलों पर जांच की है। मेलों, सिनेमाघरों, मॉल, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों पर बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड ने इलाके की तलाशी ली गई। पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

दरअसल पंजाब में पिछले कुछ महीनों में आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से हथगोले, अवैध हथियार और टिफिन बम भी बरामद किए गए हैं। हालांकि पंजाब में पहले से ही हाई अलर्ट था।

इस कारण लुधियाना में पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर के आदेशों पर त्योहारी सीजन में लोगों की सुरक्षा के लिए चेकिंग व सर्चिंग की जा रही है। मार्कीट, बाजारों में लोगों की भीड़ ज्यादा हो गई है। जनता को सुरक्षित रहें, इसलिए लुधियाना पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। शहर में हर जगह जहां नाकेबंदी की गई है, सार्वजनिक स्थानों पर तलाशी और चेकिंग की जा रही है।

 

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here 

Content Writer

Sunita sarangal