Ludhiana : शहर के एंट्री व एग्जिट प्वाइंट पर पुलिस Alert, जानें वजह
punjabkesari.in Saturday, May 03, 2025 - 05:42 PM (IST)

लुधियाना : शहर में दिन दिहाड़े बड़ी वारदात हो गई, जिसके बाद लोग सड़कों पर निकलने से डर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, एक एक्टिवा सवार से दिन दिहाड़े 3 बदमाशों ने स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया है। इस घटना से पूरे इलाके में डर और सहम का माहौल बना हुआ है।
अधिक मिली जानकारी के अनुसार एक्टिवा स्वार की पहचान राजपाल के रूप में हुई है। उसने पुलिस को बताया कि वह एलिवेटेड पुल के ऊपर से जा रहा था। पीड़ित राजपाल बहादुर के रोड पर एक फैक्ट्री में कलेक्शन काकाम करता है। इस दौरान वह 15 लाख रुपए लेकर जा रहा था। इसी बीच मोटरसाइकिल पर आए 3 बदमाशों ने उसके गले में डाला हुआ बैग छीन लिया। इस दौरान राजपाल चौधरी के हाथ में मामूली चोट भी लगी है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही थाना डिवीजन नंबर 4 की पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शहर के एंट्री व एग्जिट प्वाइंट पर अलर्ट जारी कर दिया है और हर एंगल से जांच की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here