Ludhiana में सुबह-सुबह दहशत फैलाने वाली वारदात, गुरुद्वारा साहिब के पास...

punjabkesari.in Saturday, Nov 15, 2025 - 10:42 AM (IST)

लुधियाना (राज): शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर देने वाली घटना में गुरुद्वारा साहिब जा रहे एक बुज़ुर्ग श्रद्धालु मनजीत सिंह खालसा को बाइक सवार लुटेरों ने बीच सड़क पर रोककर लूट लिया। वारदात शिंगार रोड स्थित शगुन पैलेस के पास हुई और पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

भाई दया सिंह सोसाइटी से जुड़े मनजीत सिंह खालसा रोजाना की तरह सुबह गुरुद्वारा जा रहे थे। तभी तीन युवकों की बाइक अचानक उनके पास आकर रुकी। लुटेरों ने आवाज लगाकर उन्हें रोका और बातचीत का बहाना बनाकर पास बुलाया। जैसे ही उन्होंने अपनी एक्टिवा रोकी, आरोपियों ने उन्हें धमकाया और नकदी व अन्य सामान छीनकर फरार हो गए।

पीड़ित बुज़ुर्ग ने तुरंत थाना डिवीजन नंबर 3 और शिंगार सिनेमा चौकी में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। शहर में दिनदहाड़े हुई इस घटना से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है और कानून-व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika