भला कर गंवानी पड़ी जान! उधार दिए पैसे वापिस न करने पर व्यक्ति ने उठाया खौफनाक कदम

punjabkesari.in Thursday, Jul 03, 2025 - 04:16 PM (IST)

लुधियाना (गौतम): मंगलवार को एक व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जान दे दी। पता चलते ही थाना जी.आर.पी. की पुलिस मौके पर पहुंच गई और मौका मुआयना करने के बाद शव को कब्जे में ले लिया। जांच के दौरान पुलिस ने सुसाइड नोट भी बरामद कर लिया। पुलिस ने मृतक की पहचान सतजोत नगर दुगरी के रहने वाले राज कुमार वर्मा (53) के रूप में की है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया और मामले को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी।

पुलिस के अनुसार सुसाइड नोट में मरने से पहले राजकुमार ने लिखा है कि उसने कई लोगों से पैसे लेने है जो कि पैसे वापस नहीं कर रहे। कई बार मोबाइल पर बात करने के बाद फोन भी नहीं उठा रहे हैं। इंस्पेक्टर पलविंदर सिंह ने बताया कि मामले को लेकर कार्रवाई की जा रही है। अभी किसी ने बयान दर्ज नहीं करवाए हैं। बयान दर्ज करने के बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News