Ludhiana : इन इलाकों की बिजली रहेगी गुल, 7 घंटे का लगेगा Powercut
punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 11:46 PM (IST)
रायकोट (भल्ला): पावरकॉम रायकोट द्वारा बिजली आपूर्ति लाइनों की तत्काल मुरम्मत के कारण, रायकोट 66 के.वी. ग्रिड से संचालित 11 के.वी. यू.पी.एस. भैणी बडिगा फीडर, बुर्ज हरि सिंह फीडर, अनाज मंडी श्रेणी-1 फीडर, नूरमाही श्रेणी-1 फीडर, वीवा कैम फीडर से बिजली आपूर्ति 12 नवम्बर को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी। इसके कारण उक्त फीडर से संचालित गांव भैणी बडिगा, सुखाना, सहबाजपुरा, रूपापती, बुर्ज हरि सिंह, तलवंडी राय आदि की बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
इसके अलावा, शहरी फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों जैसे अनाज मंडी रायकोट, मलेरकोटला रोड, ताजपुर रोड, कुतुबा गेट, सहबाजपुरा रोड, जौहलां रोड, कच्चा किला आदि की बिजली आपूर्ति भी बंद रहेगी। यह जानकारी पावरकॉम के एस.डी.ओ. कुलदीप कुमार ने दी।

