Ludhiana : शहर में जबरदस्त हंगामा, गुस्साए लोगों ने चोर की जमकर की धुनाई
punjabkesari.in Tuesday, Aug 19, 2025 - 11:31 PM (IST)

लुधियाना : शिमलापुरी इलाके में लोगों ने एक चोर को रंगे हाथ पकड़कर उसकी जमकर धुनाई कर दी। मामला बागी स्टैंड के पास स्थित एक मोबाइल शॉप में चोरी का है।
जानकारी के अनुसार, रविवार दोपहर आरोपी युवक ने दुकान से मोबाइल चोरी किया था। घटना का खुलासा तब हुआ जब मंगलवार को दुकानदार को माल गायब होने का पता चला। इसके बाद दुकानदार इंदर सिंह ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें आरोपी साफ दिखाई दे गया। मंगलवार शाम करीब 6 बजे आरोपी जैन के ठेके के पास नजर आया। दुकानदार ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो वह भागने लगा, लेकिन आसपास मौजूद लोगों की मदद से दबोच लिया गया। गुस्साए लोगों ने आरोपी की मौके पर ही खूब धुनाई कर दी और बाद में डाबा थाना पुलिस के हवाले कर दिया।