कार स्टार्ट नहीं हुई तो चोरों ने लगाया ये जुगाड़, घटना हुई CCTV में कैद
punjabkesari.in Wednesday, Aug 21, 2024 - 10:38 AM (IST)
लुधियाना : मॉडल टाउन इलाके से कार चोरी का मामला सामने आया है। स्कॉर्पियो में कार चोरी करने के लिए आए चोर जब कार को स्टार्ट नहीं कर सके तो वह अपनी स्कॉर्पियो कार के साथ कार को टो कर ले गए। उक्त वारदात सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई। इस संबंध में पता चलने पर कार मालिक ने थाना माडल टाऊन की पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने जांच के बाद माडल टाऊन के रहने वाले सुशील कुमार के बयान पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में सुशील कुमार ने बताया कि उसने अपनी कार घर के बाहर पार्क की थी। लेकिन सुबह देखा तो उनकी कार नहीं था। जब सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज चैक की तो देखा कि 3 लोग पहले कार को स्टार्ट करने की कोशिश कर रहे थे, काफी समय तक जब वह स्टार्ट नहीं कर सके तो वह अपनी काले रंग की स्कॉर्पियो कार लेकर आए और उनकी कार को टो कर ले गए। जांच अफसर ने बताया कि सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज से कार का नंबर नोट कर आगे जांच की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here