Ludhaina : एक्शन में ट्रैफिक पुलिस, स्कूलों के बाहर शुरू की गहन चैकिंग

punjabkesari.in Friday, Apr 12, 2024 - 11:04 PM (IST)

लुधियाना (विक्की): हरियाणा की घटना के बाद लुधियाना ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार को शहर में गहन चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान के तहत न केवल स्कूल बसों की जांच की गई, बल्कि कम उम्र के छात्रों द्वारा वाहन चलाने पर सखती की गई। इस दोरान 12 स्थानों नाके लगाकर नियम तोड़ने वालों के 35 चालान काटे गए।

एसीपी ट्रैफिक चिरंजीव लांबा ने बताया कि शहर में चलाए गए अभियान में ट्रैफिक पुलिस की टीमों ने 4 अन्य स्थानों के अलावा 8 स्कूलों के बाहर नाके लगाए। उन्होंने बताया ट्रैफिक पुलिस के जोन-1 के तहत 2 नाके लगाए गए जिनमें से एक जालंधर बाईपास स्थित जीएमटी स्कूल के बाहर व दूसरा रेखी चौक पर लगाया गया जहां कुल 4 चालान जारी किए गए। ज़ोन- 2 के तहत कुन्दन विद्या मंदिर के बाहर, हंबड़ा रोड और साउथ सिटी पुल पर लगाए नाके में 7 चालान काटे गए। जोन-3 के तहत सेक्रेड हार्ट स्कूल बीआरएस नगर और सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल, सराभा नगर के बाहर 2 चालान काटे, जोन-4 के तहत 200 फीट रोड पर ग्रीनलैंड स्कूल और शास्त्री नगर में बीसीएम स्कूल के बाहर कुल 7 चालान काटे गए। जोन-5 के तहत एसडीजी स्कूल ढंडारी के पास कुल 6 चालान काटे गए। जोन-6 के अंतर्गत ट्रैफिक पुलिस ने समराला चौक और ढोलेवाल चौक के पास 9 चालान काटे।

Content Editor

Subhash Kapoor