लुधियाना: लोगों के आकर्षण के लिए टाइगर सफारी में लाए गए 2 शेर

punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2020 - 09:59 PM (IST)

लुधियाना(अनिल) : लुधियाना के टाइगर सफारी में आज वन विभाग द्वारा दो नए शेर लाए गए है। जिस संबंधी पत्रकारों को जानकारी देते हुए डी.एफ.ओ खुशविन्द्र सिंह व इंचार्ज नरिन्द्र सिंह ने बताया कि पिछले लंबे समय समय से टाईगर सफारी में एक ही शेर मनी था। जिसकी आयु ज्यादा होने के कारण वह पहले जैसे फुर्तीला न होने के कारण चिडिया घर में कम दिखाई देता था लेकिन आज टाइगर सफारी में लोगों को आकर्षण करने के लिए दो अन्य शेर लाए गए है। जिसमें एक चिराग व दुसरी डनचारा है। जिसमें से एक शेर को आज सफारी में छोड़ दिया गया है और दुसरे शेर को दो दिन बाद में छोड़ा जाएगा।

उन्होनें बताया कि यह शेर छतबीड चिडिया घर से लाए गए है अब सफारी में शेरों की गिणती तीन हो गई है। उन्होनें बताया कि आने वाले दिनों में टाईगर सफारी में कई अन्य जानवरों को भी लाया जा रहा है। जिस से लोगों को यहां और जानवर देखने को मिलेंगे जबकि उनकी नसल रायल बैगओल टाईगर की है।

 

 

Vaneet