Ludhiana : राजस्थान से आता था अफीम सप्लाई करने, CIA की टीम ने किया काबू

punjabkesari.in Friday, Mar 08, 2024 - 07:11 PM (IST)

लुधियाना (गौतम) :   CIA 2 की टीम नशा तस्करों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के चलते एक युवक को नशा तस्करी के आरोप में काबू कर लिया। टीम ने आरोपी से 2 किलो अफीम बरामद की है। आरोपी के खिलाफ थाना डिवीज़न नंबर 6 में नशा  तस्करी के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी की पहचान राजस्थान के जिला जोधपुर के गांव हेम राज  के रहने वाले मनवीर वेनिपाल उर्फ पिंटू 22 साल के रूप में कई है।   

यह भी पढ़ें :  Breaking: नहीं बाज आ रहा Pakistan, भारत-पाक सरहद से करोड़ों की हैरोइन बरामद

इंस्पेक्टर बेअंत जुनेजा ने बताया कि उनकी पुलिस पार्टी जी.टी. रोड डाबा टी पॉइंट पर चेकिंग कर रही थी तो उक्त आरोपी पैदल ही आ रहा था। पुलिस पार्टी को देख कर आरोपी घबरा कर वापिस मुड़ने लगा तो पुलिस को उस पर शक हो गया, जिस पर पुलिस पार्टी ने उसको रोक कर उसके सामान की तलाशी ली तो उससे 2 किलो अफीम बरामद की गई। शुरुआती पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह बी.ए. का स्टूडेंट्स है। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण उसने नशा तस्करी शुरू कर दी। आरोपी पहले भी कई बार नशा सप्लाई कर चुका है। उसने बताया कि वह वहां से सस्ते भाव पर अफीम लेकर यह महंगे भाव पर बेचता है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेकर आगे पूछताछ कर पाता लगाया जाएगा कि आरोपी किन लोगों से अफीम लेकर आया था और कहा सप्लाई करनी थी। आरोपी से बरामद मोबाइल की कॉल डिटेल को खंगाल कर उसके संपर्को के बारे पता लगाया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

Content Editor

Subhash Kapoor