पंजाब में लंपी स्किन बीमारी का कहर जारी, 60 पशुओं की मौत

punjabkesari.in Friday, Aug 12, 2022 - 08:57 AM (IST)

लुधियाना/जैतो/नाभा (सलूजा, पराशर, गुरमीतपाल, जिंदल, जैन): लंपी स्किन बीमारी से आज पंजाब के अलग-अलग शहरों में 60 पशुओं की मौत हो गई। पशुपालन विभाग लुधियाना के डिप्टी डायरैक्टर परमदीप सिंह वालिया ने बताया कि जिला लुधियाना मेें लंपी स्किन बीमारी से 40 पशुओं की मौत हो गई। इस बीमारी से पीड़ित पशुओं के 690 नए मामले सामने आए हैं।

लुधियाना में आज 1100 बीमार पशुओं को फ्री गोट पॉक्स वैक्सीन लगाई गई है। वहीं जैतो में बेसहारा गौशाला के अध्यक्ष मन्ना सिंह मित्तल ने बताया कि उनकी गौशाला के 12 पशुओं जबकि पंचायती गौशाला में 3 पशुओं की लम्पी स्किन रोग से मौत हुई है। दूसरी तरफ पटियाला में नाभा गऊशाला आश्रम में लम्पी स्किन से 5 और पशुधन की मौत हो गई। जैतो वैटर्नरी विभाग के अधिकारियों ने भी गौशाला की गऊओं व अन्य पशुओं की जांच की। बेसहारा गौशाला के मन्ना सिंह मित्तल, पंचायती गौशाला के काला गंगा व नवल जैन ने कहा कि जैतो में कोई हुड्डा-रोड़ी नहीं है जिससे उन्हें मुश्किलों से गुजरना पड़ रहा है। इस रोग से मरने वाले पशुओं के निस्तारण की कोई व्यवस्था उपमंडल प्रशासन द्वारा नहीं की जा रही है। कई दिनों तक मरे हुए जानवर गौशाला में पड़े रहने से दुर्गंध आ रही है। दोनों गौशालाओं में 15 पशुओं की मौत के बाद शहर के लोग बड़ी संख्या में आज बेसहारा गौशाला में जमा हो गए और उपमंडल प्रशासन द्वारा मृत पशुओं को उठाने की व्यवस्था न करने पर धरने की घोषणा की। इस पर उपमंडल प्रशासन में हलचल मच गई और पूरा प्रशासन गौशाला पहुंच गया तथा उन्होंने बेसहारा गौशाला, पंचायती गौशाला व लोगों से बातचीत की और मरे हुए पशुओं को उठाने की व्यवस्था की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News