पंजाब में ''लम्पी स्किन'' बीमारी का कहर, पशुपालन विभाग ने दिया यह आदेश

punjabkesari.in Friday, Aug 05, 2022 - 12:52 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब में पशुओं में लम्पी स्किन वायरस के मामले बढ़ने लगे हैं। इस वायरस से अब तक अलग-अलग जिलों में 12 हजार पशु संक्रमित हो चुके हैं। संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ने के कारण पशुपालन विभाग ने सभी जिलों की पशु मंडियों को बंद करने के आदेश दिया है। विभाग के अनुसार अब तक फाजिल्का, मुक्तसर, बठिंडा, फरीदकोट, होशियारपुर, नवांशहर, मोगा, फिरोजपुर, गुरदासपुर, तरनतारन, अमृतसर, मानसा, बरनाला आदि में संक्रमण फैल चुका है।

संबंधित जिलों के डिप्टी डायरेक्टरों को जारी हुए 76 लाख रुपए के फंड से जल्द ही दवाएं खरीदने को कहा गया है। पशुओं में लक्षण देख कर ही इलाज करने को कहा गया है। वहीं, पंजाब के पशुपालन, मछली पालन और डेयरी विकास मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने बताया कि हेडक्वार्टर में तैनात अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से अधिक प्रभावित जिलों में अस्थायी तौर से तैनात कर 24 घंटे ड्यूटी करने को कहा गया है। वहीं, पशुपालन विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. राम पाल ने बताया कि किसान जरूरत के हिसाब से अपने पशुओं को गोट-पॉक्स का टीका लगवा सकते हैं। क्योंकि पंजाब में अभी तक सरकारी वैक्सीन नहीं आई है। उधर, हरियाणा में भी लम्पी स्किन के खतरे को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है।

नजर रखेंगे ये डॉक्टर

5 जिलों में हेडक्वार्टर के अधिकारी तैनात किए गए हैं। वेटरनरी अधिकारी डा. प्रीति सिंह को नवांशहर, डॉ. हरिंदर सिंह को बरनाला, डॉ. अनिल सेठी को बठिंडा और डॉ. परमपाल सिंह को मुक्तसर भेजा गया है। वह 31 अगस्त तक इन जिलों की रिपोर्ट रोजाना सौंपेगें।।


मक्खी-मच्छरों का फैलना बिमारी का मुख्य कारण

पशुपालन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. राजीव छाबड़ा ने पशुपालकों को अपील करते हुए कहा है कि मक्खियां, मच्छर लम्पी स्किन बिमारी फैलने का मुख्य कारण हैं। इसलिए संक्रमित पशुओं को स्वस्थ पशुओं से अलग रखना जाए। बरनाला के पशुपालकों और सरपंच ने दावा किया है कि यहां 13 गायों की मौत हो चुकी है। जबकि दर्जन भर से अधिक बीमार हैं। अनाज मंडी गौशाला के मुख्य प्रबंधक अनिल बंसल ने कहा कि विभाग मौत के आंकड़े छिपा रहा है। वेटरनरी विभाग के डिप्टी डायरेक्टर लखबीर सिंह ने कहा कि उनके पास विशेष दवाएं नहीं पहुंची हैं। वेटरनरी इंस्पेक्टरों के 32 पद और डाक्टरों के 14 पद खाली हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash