पंजाबी सिनेमा के ''अमिताभ बच्चन'' लंबे अरसे से जी रहे थे गुमनामी का जीवन, पढ़ें पूरी खबर

punjabkesari.in Saturday, Apr 10, 2021 - 04:44 PM (IST)

जालंधरः पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के अमिताभ बच्चन कहलाने वाले सतीश कौल ने आज लुधियाना के अस्पताल में अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि वह कोरोना से पीड़ित थे, जिस कारण उन्होंने आज दम तोड़ दिया। बी. आर. चोपड़ा की महाभारत की लोकप्रियता कारण चर्चा में आने वाले सतीश कौल ने पंजाबी इंडस्ट्री को कई सुपरहिट फिल्में दी । 

पिछले लंबे अरसे थे गुमनामी के अंधेर में कौल 
कई सुपरहिट फिल्मों द्वारा दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले सतीश कौल पिछले लंबे समय से गुमनामी भरा जीवन जीने को मजबूर थे। समय की ठोकरों के आगे शारीरिक तौर पर कमजोर पड़ चुके कौल कुछ अरसा पहले परेशानी की हालत में एकाएक खड़े-खड़े जमीन पर गिर गए थे, जिसके चलते उनका चूला टूट गया व इलाज के लिए उन्हें पटियाला के नारायण अस्पताल में करीब 3 महीने भर्ती रहना पड़ा।

प्रशंसक ने की थी दिन- रात कर सेवा  
वहीं अढ़ाई वर्ष तक बनूड़ के सुख सागर अस्पताल में भी डाक्टरी सेवाएं लेनी पड़ीं। इस दौरान अपने इस हीरो की दयनीय हालत को देखते हुए कौल की अदाकारी के दीवाने रहे डाक्टरों के पैनल डा. बलजिंद्र सिंह यू.एस.ए. व डा. नरूला लंदन ने उनका फ्री उपचार कर उन्हें कुछ हद तक चलने-फिरने के योग्य बनाया। 

Content Writer

Vatika