महाशिवरात्रि पर शिव मंदिरों में लगा श्रद्धालुओं का तांता

punjabkesari.in Friday, Feb 21, 2020 - 12:28 PM (IST)

लुधियाना: पूरी देश में आज शिवरात्रि का पवित्र त्योहार मनाया जा रहा है। शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुया है। सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालू शिव मंदिरों में नतमस्तक हो रहे हैं।

शिवरात्रि के चलते लुधियाना के 500 साल पुराने 'संगला शिवालय मंदिर' के कपाट देर रात से ही खोल दिए गए थे। प्रातःकाल बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की तरफ से शिवजी का जल अभिषेक किया गया। मंदिर के महंत ने बताया कि आज पूरा दिन मंदिर में शिव जी की विशेष पूजा अर्चना होगी । महंत ने बताया कि इस मंदिर का इतिहास बहुत पुराना है। लगभग 500 साल पहले यह मंदिर शहर से बाहर हुआ करता था । उस समय पर इस मंदिर के चारों तरफ संगल होती थीं। मंदिर के महंत खुद को भी संगलों के साथ बांध कर रखते थे। इस कारण  मंदिर का नाम 'संगला शिवालय मंदिर' पड़ा है।

swetha