महिंदर कौर ने कंगना के खिलाफ अदालत में दर्ज करवाई शिकायत

punjabkesari.in Friday, Jan 08, 2021 - 02:55 PM (IST)

बठिंडा (बलविंदर): किसान आंदोलन का विरोध करने वाली फिल्म स्टार कंगना रनौत के खिलाफ बठिंडा अदालत में शिकायत दर्ज करवाई गई है, जिसने सोशल मीडिया पर एक आंदोलनकारी बुजुर्ग महिला के खिलाफ अपशब्द बोले थे। 

जानकारी देते हुए वकील रघवीर सिंह बहिनीवाल ने बताया कि कंगना ने अपने ट्विटर हैंडल पर उक्त माता की तस्वीर अपलोड करके लिखा था कि किसान आंदोलन में ऐसी महिलाएं 100 रुपए देहाड़ी पर मिल जाती हैं, जिस पर बुजुर्ग महिला ने कंगना को जवाब दिया था कि कंगना तू मुझे क्या देहाड़ी देगी, वैसे तो वह अपने खेतों में काम करने वाली महिलाओं को 600 रुपए देहाड़ी देती है लेकिन अगर कंगना यहां आकर उसके खेतों में काम करेगी तो उसको 700 रुपए देगी। इसके बाद न्यूजीलैंड की एक सिख संस्था ने माता महिंदर कौर को सोने के मैडल से सम्मानित किया था। अब महिंदर कौर ने स्थानीय अदालत में धारा 499, 500 के तहत शिकायत दर्ज करवाई है, जिसकी सुनवाई 11 जनवरी को होनी है।

Mohit