किसान खुदकुशी मामले में मजीठिया व मलूका ने लगाए गंभीर आरोप

punjabkesari.in Wednesday, May 02, 2018 - 01:02 PM (IST)

चंडीगढ़ (ब्यूरो): शिरोमणि अकाली दल ने मांग की है कि जीरा पुलिस स्टेशन में 25 वर्षीय किसान के शव को लेकर प्रदर्शन कर रहे गांववासियों पर बेरहमी से हमला करने के लिए कांग्रेस के किसान व खेत मजदूर सैल के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह जीरा व समर्थकों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। गौरतलब है कि किसान ने कांग्रेसी नेता के इशारे पर कुछ लोगों द्वारा जमीन हथियाए जाने के बाद खुदकुशी कर ली थी।


यहां प्रैस कांफ्रैंस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया और सिकंदर सिंह मलूका ने कहा कि इंद्रजीत जीरा 200 से अधिक समर्थकों को लेकर जीरा पुलिस स्टेशन गए। जहां किसान यूनियन और गांववासी एक परिवार की 9.50 एकड़ जमीन की धोखे से रजिस्ट्री करवाने वाले कांग्रेसी नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। जमीन हथियाए जाने के कारण परिवार के एक व्यक्ति ने खुदकुशी कर ली थी। मजीठिया ने कहा कि जीरा के नेतृत्व में कांग्रेसी गुंडों ने पहले तो मार्कीट बंद कर दी और फिर बिजली गुल कर दी। उसके बाद शांतमयी तरीके से प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों पर ईंटें, पत्थरों और तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। गुंडों ने लाश छीनने की कोशिश की परंतु गांव वाले दूर चले गए। 

Punjab Kesari