मजीठिया परिवार ने नरसंहार की रात कातिल डायर को दिया था डिनर: भगवंत मान

punjabkesari.in Saturday, Apr 13, 2019 - 05:49 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब आम आदमी पार्टी (आप) के प्रधान भगवंत मान ने जलियांवाला बाग नरसंहार के शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जरनल डायर को रात्रिभोज देने के लिए मजीठिया परिवार से माफी मांगने की मांग की है। मान ने सोशल मीडिया पर आज कहा कि जनरल डायर को उसी रात को डिनर (रात्रि भोज) परोसने वाला मजीठिया परिवार देश वासियों से माफी मांगे। अकाली नेता हरसिमरत कौर बादल, बिक्रम मजीठिया तथा पुरखे सुन्दर सिंह मजीठिया ने 13 अप्रैल 1919 को नरसंहार वाली रात को कातिल फिरंगी डायर को खाने पर बुला कर आवभगत की, जबकि उस दिन पूरा देश शोक में डूबा हुआ था और अंग्रेजों खास कर जनरल डायर के प्रति आक्रोश फूट रहा था। 

मान ने कहा कि सिर्फ डिनर ही नहीं सुन्दर सिंह मजीठिया ने अपने प्रभाव के साथ कातिल डायर को श्री दरबार साहिब से सिरोपा देकर सम्मानित भी करवाया। आज देश विदेश में जोरदार मांग उठ रही है कि इस अमानवीय कार्य के लिए इंग्लैंड की महारानी और समूची संसद माफी मांग कर अपने पुरखों के पाप का पश्चाताप करे। अकाली दल और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति भी यही मांग कर रही है।  आप नेता ने कहा कि यदि अकाली दल खास कर बादल मजीठिया परिवार को जलियांवाला बाग के शहीदों और उनके परिवारों के साथ थोड़ी भी हमदर्दी है तो मजीठिया परिवार अपने गुनाह के लिए पूरे देश वासियों से माफी मांगे। जब तक मजीठिया परिवार माफी नहीं मांगता तब तक अकाली दल के किसी भी नेता को जलियांवाला बाग गोलीकांड के लिए इंग्लैंड सरकार से माफी मांगने की मांग करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं। 

 


 

Vaneet