डॉक्टरी सेवाओं में हो रहे घोटालों पर भड़के मजीठिया, कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना

punjabkesari.in Friday, Jul 03, 2020 - 02:12 PM (IST)

अमृतसर: पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम मजीठिया की तरफ से पंजाब के रेजीरैंड डाक्टरों की मेडिकल फीस और स्टाईपैंड को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस दौरान राज्य की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लिया है। इस मौके पत्रकारों के साथ बातचीत करते मजीठियों ने कहा कि कोरोना के साथ लड़ने वाले सभी योद्धाओं का बहुत सत्कार रहे हैं परन्तु दूसरी तरह ये पंजाब सरकार की अनदेखी का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार दिखावे पर पैसे ख़र्च कर रही है परन्तु जिन के साथ खडे होने की ज़रूरत है उनकी बात नहीं सुन रही। उन्होंने बताया कि रेजिडेंट डॉक्टर अपनी माँगों को लेकर उनके पास पहुँचे हैं। उनकी माँग है कि मेडिकल कॉलेज में काम करते डाक्टरों के स्टाईपैंड में विस्तार किया जाए। 


इसके साथ ही मजीठिया ने कहा नकली कोरोना जांच वाली तुल्ली लैब का केस सबके सामने था, जिस पर विजीलैंस का पर्चा दर्ज हुआ था परन्तु आज 15 दिन बीत जाने के बावजूद किसी भी व्यक्ति को गिरफ़्तार नहीं किया गया। इसका कारण यह है कि पहले जो लैब के साथ सरकार का समझौता हुआ था वह अब किसी ओर के साथ हो गया है। यह सब कुछ मामले को दबाने के लिए किया गया है। उन्होंने नकली पी.पी.किट के मामले पर बोलते हुए कहा कि आज तीन महीने बीत जाने के बाद भी इसकी जांच का कोई नतीजा नहीं निकला। उन्होंने कहा कि वह किसी प्राईवेट डाक्टर खिलाफ नहीं बल्कि उन लोगों के ख़िलाफ़ हैं जो लोगों ज़िंदगी के साथ खेल रहे हैं, जिनको पहले भी कांग्रेस के मंत्रियों की तरफ से बचाया गया और आगे भी बचाया जाता रहेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मंत्री ही अब कह रहे हैं कि तीन महीनो की जांच में कुछ नहीं हुआ, इसलिए अब जांच केंद्र सरकार करे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Recommended News

Related News