मजीठिया ने CM चन्नी को दिया नया नाम, केजरीवाल को भी पूछे सवाल

punjabkesari.in Tuesday, Nov 23, 2021 - 04:17 PM (IST)

अमृतसर: शिरोमणी अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की तरफ से मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और 'आप' सुप्रीमो अरविन्द केजरीवाल पर तीखे तंज कसे गए हैं। उन्होंने कहा कि यह दोनों मुख्यमंत्री एक ही स्कूल से राजनीतिक प्रशिक्षण लेकर आए लगते हैं, जो सिर्फ गप्पें और झूठ मार रहे हैं। मजीठिया ने कहा कि जैसे मुख्यमंत्री चन्नी ऐलान कर रहे हैं, इनका बहुत जल्दी ऐलानियाजीत सिंह चन्नी नाम डालना पड़ जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की मौजूदा सरकार ने पंजाब पर 3 लाख करोड़ का कर्ज चढ़ा दिया है।

मजीठिया ने कहा कि पंजाब में सस्ती बिजली देने का चन्नी सरकार का वायदा भी झूठा साबित हुआ है क्योंकि अभी तक पंजाब के लोगों को सस्ती बिजली नहीं मिली और पुरानी दरों पर ही बिल आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बनने पर चरणजीत सिंह चन्नी को तो दीवाली का तोहफा मिल गया परन्तु लोगों का अभी भी दिवाला निकल रहा है। मजीठिया ने कहा कि सरकार के ऐलान मुताबिक अभी तक बिजली समझौते भी रद्द नहीं किए गए हैं।

मजीठिया ने कहा कि यदि झूठ बोलने और गप्पे मारने के मामले में मुख्यमंत्री चन्नी और केजरीवाल के बीच रेस लग जाए तो यह पता नहीं लगेगा कि पहला नंबर किसको दिया जाए। उन्होंने केजरीवाल द्वारा महिलाओं के लिए 1000 रुपया देने के ऐलान बारे सवाल करते कहा कि क्या वह दिल्ली में महिलाओं यह पैसा देते हैं? 

मजीठिया ने कहा कि केजरीवाल अपनी दिल्ली की कारगुजारी से खुश नहीं हैं और उनको पता है कि आगामी चुनावों में उनको वोटों नहीं पड़ेगी इसलिए वह दिल्ली से भागने का रास्ता देख रहे हैं कि किसी अन्य राज्यों में जाकर मुख्यमंत्री बन जाएं परन्तु पंजाबी इतने कच्चे नहीं हैं। मजीठिया ने कहा कि कांग्रेस को पता है कि उनका मुख्यमंत्री किसी काम का नहीं है, इसलिए विधानसभा मतदान के लिए मुख्यमंत्री के चेहरो का पार्टी की तरफ से ऐलान नहीं किया जा रहा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila