सिद्धू दंपति ने ड्रग मामले में मजीठिया की गिरफ्तारी की मांग उठाई

punjabkesari.in Friday, Mar 16, 2018 - 09:00 PM (IST)

चंडीगढ़(भुल्लर) : नवजोत सिंह सिद्धू व उनकी पत्नी डा. नवजोत कौर द्वारा शुक्रवार शाम अपने आवास पर प्रैस कांफ्रैंस करके अपनी ही सरकार से मांग की गई कि ड्रग मामले में बिक्रम मजीठिया की गिरफ्तारी होनी चाहिए। सिद्धू दंपति ने एस.टी.एफ. द्वारा हाईकोर्ट में दी गई रिपोर्ट के हवाले से यह मांग उठाते हुए कहा कि अब तो सभी पुख्ता सबूत मिल चुके हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री का नाम लिए बिना अप्रत्यक्ष तौर पर उन्हें ही संबोधित करते हुए कहा कि पहले हम कहते थे कि पर्याप्त सबूत जुटाकर ही मजीठिया जैसी बड़ी मछलियों पर हाथ डालेंगे परंतु अब एस.टी.एफ. की रिपोर्ट के बाद और किसी सबूत की जरूरत नहीं रह जाती।

नवजोत सिद्धू ने कहा कि कांग्रेस विधायकों के अलावा मैं भी पिछले समय में 15-20 बार मुख्यमंत्री से मजीठिया के खिलाफ ड्रग मामले में कार्रवाई के लिए कह चुका हूं। उन्होंने कहा कि एस.टी.एफ. की रिपोर्ट में स्पष्ट है कि ड्रग पैडलिंग में मजीठिया का बड़ा रोल है। इसमें गिरफ्तार तस्कर जगजीत औलख द्वारा मजीठिया को 35 लाख रुपए देने की बात कही गई है। इसके अलावा मजीठिया के पिंदी व सत्ता जैसे तस्करों से भी संबंधों की बात सामने आई है। सिद्धू ने कहा कि अब यह भी साफ हो गया है कि तस्करों के विवाद सुलझाने का कार्य भी मजीठिया करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब औलख जेल में है तो मजीठिया खुला क्यों घूम रहा है और उसके खिलाफ जांच क्यों नहीं हो रही। सिद्धू ने कहा कि सतप्रीत सत्ता, अमरेन्द्र लाडी व परमिन्दर पिंदी को सरकारी गाड़ी और सुरक्षा मिली थी और ये तीनों मजीठिया के घर पर ठहरते थे लिहाजा पुलिस इन्हें हाथ नहीं लगाती थी। 

Punjab Kesari