मजीठिया के ट्वीट पर निमिषा का पलटवार, कहा-अकाली दल ने अपने राज में चिट्टे के मृतकों को क्या दिया

punjabkesari.in Wednesday, Aug 26, 2020 - 04:59 PM (IST)

जालंधर: जहरीली शराब के मुद्दे पर सरकार को घेरने के लिए पूर्व मंत्री बिक्रम मजीठिया द्वारा किए गए ट्वीट पर कांग्रेस की वरिष्ठ नेता निमिषा मेहता मजीठिया से भिड़ गई। मजीठिया के ट्वीट का जवाब देते हुए निमिषा मेहता ने लिखा कि कांग्रेस की सरकार ने मृतकों को मुआवजा देने के साथ साथ इस मामले में जिम्मेवार पुलिस और आबकारी विभाग के अफसरों पर कार्रवाई तो की है, आपने अकाली-भाजपा शासनकाल में बतौर मंत्री चिट्टे से जान गंवाने वाले लोगों को क्या मुआवजा दिया था। चिट्टे को लेकर आपके कारनामे दुनिया से छुपे हुए नहीं है। निमिषा ने आगे लिखा कि आपने तो अपने राज में चिट्टे से पीड़ित एक भी व्यक्ति को नशा छुड़ाओ केंद्र में ले जाने की जहमत नहीं उठाई, क्या आप के पास 2017 तक एक भी व्यक्ति को नशा छुड़ाओ केंद्र में भर्ती करवाने का रिकार्ड है?

क्या लिखा था मजीठिया ने 
जहरीली शराब के कारण हुई 100 से ज्यादा मौतों के मामले में सरकार को कांग्रेस नेताओं की डिस्टलरीज और शराब माफिया के खिलाफ कड़ी करवाई करनी चाहिए। पंजाब में मौतों का नंगा नाच तभी खत्म होगा जब सरकारी अधिकारियों, पुलिस अफसरों की मिलीभगत से चलाया जा रहा यह नेक्सस टूटेगा। गौरतलब है कि बीते दिनों पंजाब के माझा में अमृतसर, गुरदासपुर और तरनतारन जिलों में जहरीली शराब पीने से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। सरकार ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं और कई पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारी इस मामले में निलंबित किए गए हैं। इन मौतों के बाद ही विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है।

Vaneet