जालंधर में रेलवे लाइन के पास हो सकता था बड़ा हादसा, अगर मौके पर ...
punjabkesari.in Sunday, Sep 21, 2025 - 01:18 PM (IST)

जालंधर (खुराना) : ज्योति नगर स्थित कूड़े के डंप पर शनिवार बाद दोपहर अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और लपटें रेलवे लाइनों तक पहुंच गईं। मौके से गुजर रही एक रेलगाड़ी के चलते लोगों में दहशत फैल गई। खास बात यह रही कि डंप के बिल्कुल पास ही पैट्रोल पंप स्थित है, जहां हजारों लीटर ज्वलनशील तेल रखा रहता है। ऐसे में क्षेत्रवासियों को आशंका थी कि अगर आग थोड़ी और बढ़ जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। सूचना मिलते ही मेयर वनीत धीर के निर्देश पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। क्षेत्र के पार्षद कंवर सरताज सिंह ने भी तुरंत मेयर से बात कर स्थिति को नियंत्रण में लाने में अहम भूमिका निभाई।
गौरतलब है कि ज्योति नगर डंप शहर के सबसे विवादित डंपों में से एक है। यह अर्बन एस्टेट फेज-2 की पॉश मार्केट और घनी आबादी के बिल्कुल सामने स्थित है। नगर निगम ने भले ही इसकी चारदिवारी कर रखी है, लेकिन अक्सर सफाई कर्मचारी और रैग पिकर्स कूड़ा रेलवे लाइनों के किनारे फेंक देते हैं। कई बार डंप पर कूड़ा लिफ्टिंग सही ढंग से न होने के कारण कूड़े के ढेर जमा रहते हैं। पिछले दो दिनों से मेयर लगातार डंप का दौरा कर रहे थे क्योंकि उन्हें शिकायतें मिल रही थीं कि यहां से कूड़े की समय पर लिफ्टिंग नहीं हो रही। शनिवार को भी डंप पर भारी मात्रा में कूड़ा पड़ा हुआ था। अचानक आग लगने से हालात चिंताजनक बन गए।
घंटों धुएं और बदबू से जूझे लोग
आग लगने के बाद डंप पर पड़े कूड़े के ढेर घंटों धधकते रहे। इससे उठे जहरीले धुएं ने अर्बन एस्टेट और आसपास के इलाकों में लोगों का जीना दूभर कर दिया। कई लोगों ने सांस लेने में तकलीफ और दम घुटने की शिकायत की। स्थानीय निवासियों का कहना है कि डंप से पहले ही दिनभर बदबू और गंदगी फैली रहती है, अब आग लगने से हालात और भी गंभीर हो गए। निवासियों ने नगर निगम और प्रशासन से मांग की है कि इस डंप को तत्काल यहां से शिफ्ट किया जाए क्योंकि यह क्षेत्र कूड़े के डंप के लिए बिल्कुल भी उपयुक्त नहीं है और यहां हर समय बड़ा हादसा होने का खतरा बना रहता है।
ज्योति नगर डंप की आग खतरनाक साबित हो सकती थी : परगट सिंह
अर्बन एस्टेट-ज्योति नगर डंप साइट पर लगी आग के बाद मौके का जायजा लेने पहुंचे हलका विधायक परगट सिंह ने कहा कि यह घटना बेहद खतरनाक साबित हो सकती थी। अगर फायर ब्रिगेड समय पर न पहुंचती तो हालात भयानक हो जाते। परगट सिंह ने कहा कि ज्योति नगर डंप साइट रेजिडेंशियल और कमर्शियल क्षेत्र के बीच होना बेहद खतरनाक है। आसपास बड़ी-बड़ी कोठियां, शोरूम और मार्कीट हैं। लोग करोड़ों रुपए लगाकर कारोबार कर रहे हैं, लेकिन कूड़े की बदबू और प्रदूषण से लोगों का जीना दूभर हो गया है। यहां तक कि कई बार लोग बीमारियों का शिकार हो रहे हैं और उनके कामकाज पर भी असर पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि लोग लंबे समय से इस डंप को बंद करने की मांग कर रहे हैं, धरने भी दे चुके हैं, लेकिन नगर निगम और प्रशासन अभी तक ठोस कार्रवाई नहीं कर पाया है। परगट सिंह ने स्पष्ट किया कि इस डंप को बंद करवाने के लिए वह क्षेत्रवासियों के साथ खड़े हैं और सभी मिलकर रणनीति बनाकर एकजुटता से आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि लोगों की सुरक्षा और स्वास्थ्य से समझौता नहीं किया जा सकता और इस मुद्दे को वह हर स्तर पर उठाएंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here