Chandigarh के रॉक गार्डन में मची अफरा-तफरी, इधर-उधर भागे लोग
punjabkesari.in Monday, Aug 18, 2025 - 03:45 PM (IST)

चंडीगढ़ : शहर के मशहूर पर्यटन स्थल रॉक गार्डन में बड़ा हादसा होने से टल गया। लगातार हो रही बारिश के कारण रॉक गार्डन में खड़ा एक पुराना और विशाल पेड़ अचानक गिर पड़ा, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान मौके बड़ी संख्या में पर्यटक मौजूद थे, लेकिन गनीमत रही कि कोई भी व्यक्ति इसकी चपेट में नहीं आया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोपहर को तेज बारिश के बीच कई परिवार और पर्यटक रॉक गार्डन में घूम रहे थे। अचानक जोरदार आवाज के साथ एक भारी-भरकम पेड़ जड़ों समेत गिर गया। देखते ही देखते वहां अफरा-तफरी मच गई और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। घटना की सूचना मिलते ही सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंचे और सभी पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाला। पेड़ गिरने से रास्ता पूरी तरह बाधित हो गया, जिसे हटाने के लिए नगर निगम की टीम को बुलाया गया। इस घटना के बाद प्रशासन से अपील की गई है कि रॉक गार्डन समेत शहर के अन्य पार्कों और बाग-बगीचों में लगे पुराने और कमजोर पेड़ों का सर्वे कराया जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here