होशियारपुर में बड़ा हादसा, सवारियों से भरी बस पलटी, कई यात्री घायल

punjabkesari.in Tuesday, Jun 25, 2024 - 05:20 PM (IST)

होशियारपुर (पंडित) : होशियारपुर में एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि होशियारपुर में सवारियों से खचाखच भरी एक मिन्नी बस बेकाबू होकर पेड़ से टकराने के बाद पलट गई, जिस कारण कई सारे लोग घायल हुए हैं। बस पूरी तरह से सवारियों से भरी हुई थी, जिस कारण बस अनियंत्रित सड़क किनारे पेड़ से टकराने के बाद पलट गई। बस में सवार कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं, जबकि कुछ गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। घटना दोपहर 3 बजे के करीब की बताई जा रही है। घटना दौरान गंभीर रूप से जख्मी लोगों को अस्पताल भर्ती करवाया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News