National Highway पर बड़ा हादसा, भीषण टक्कर दौरान वाहनों के उड़े परखच्चे

punjabkesari.in Friday, Jan 10, 2025 - 07:58 PM (IST)

लुधियाना (अनिल): लाडोवाल के मेन चौक में आज एक तेज रफ्तार ट्राले द्वारा दो वाहनों को टक्कर मारने की खबर सामने आई है। इस हादसे में एक कार और एक फॉर्च्यूनर गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई है। हादसे में दोनों वाहन चालक मामूली रूप से घायल हो गए, जिससे नेशनल हाईवे पर भारी जाम लग गया और कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

हादसे की सूचना मिलते ही थाना लाडोवाल की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और हादसे में क्षतिग्रस्त वाहनों को थाना लाडोवाल ले जाया गया। पुलिस ने ट्राला चालक को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी थानेदार मेजर सिंह और थानेदार विक्रम सिंह ने बताया कि ट्राला लुधियाना से जालंधर की ओर सरिया लेकर जा रहा था। जैसे ही ट्राला लाडोवाल चौक पर पहुंचा, कुछ वाहन हाईवे पार कर रहे थे। ट्राला चालक की तेज रफ्तार के कारण वह दोनों वाहनों से टकरा गया, जिससे वे क्षतिग्रस्त हो गए।

पुलिस ने घटनास्थल से तीनों वाहनों को कब्जे में लेकर थाने में सुरक्षित किया और करीब पौने घंटे की मशक्कत के बाद ट्रैफिक जाम को खुलवाया। इस घटना से जुड़ी जांच को लेकर पुलिस अधिकारियों ने कहा कि घटना के बारे में पूरी जानकारी ली जा रही है और जैसी सूरत होगी वैसी कार्रवाई की जाएगी।  

PunjabKesari

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

VANSH Sharma

Related News