काऊंटर इंटेलिजेंस की बड़ी कार्रवाई, चूरा-पोस्त की बड़ी खेप सहित 5 आरोपी काबू

punjabkesari.in Friday, Apr 28, 2023 - 03:19 PM (IST)

मुद्दकी: काऊंटर इंटेलिजेंस के ए.आई.जी लखवीर सिंह की योग्य रहनुमाई और फिरोजपुर यूनिट के इंचार्ज बलदेव सिंह पतली की योग्य नेतृत्व नीचे इंटैलिजेंस की तरफ से बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को 7 क्विंटल 4 किलोग्राम चूरा-पोस्त की बड़ी खेप, एक ट्रक और पायलट के तौर पर इस्तेमाल की जा रही एक आई-20 कार समेत काबू करने में सफलता हासिल की है।

बलदेव सिंह ने बताया कि सब-इंस्पैक्टर सुरजीत पाल सिंह, सब-इंस्पैक्टर जसविन्द्र सिंह, सब-इंस्पैक्टर जतिन्द्रजीत सिंह और ए.एस.आई. निन्दर सिंह पुलिस पार्टी समेत स्पैशल आप्रेशन के संबंध में बठिंडा-अमृतसर हाईवे से मुद्दकी-बाघापुराना रोड पर पड़ते चौरस्ते में मौजूद थे तो सब-इंस्पैक्टर सुरजीत पाल सिंह को गुप्त सूचना मिली कि बलविन्द्र सिंह उर्फ बिन्दा निवासी गांव सर किसान थाना मक्खू, इन्द्रजीत सिंह उर्फ इंद्र निवासी बस्ती बिशन सिंह वाली, गुरजीत सिंह उर्फ गुरी निवासी गांव कमाला मिड्डू, बलजीत सिंह निवासी गांव फत्तेवाला, भिन्दर सिंह निवासी गांव ठट्ठा दलेल सिंह थाना मल्लांवाला जोकि पोस्त की स्मगलिंग का धंधा करते हैं और आज भी ट्रक के द्वारा बड़ी मात्रा में पोस्त राजस्थान से लेकर आ रहे हैं।

सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने सख्त नाकाबंदी दौरान फरीदकोट की तरफ आ रही एक सफेद रंग की आई-20 कार (नंबर पी.बी.-05 ए.एन. 9295) और ट्रक (घोड़ा- ट्राला) (नंबर पी.बी. 05 ए.बी. 9556) रोक कर ट्रक की तलाशी के लिए गई तो उसमें से नमक के गट्टों नीचे छुपा कर रखे 35 गट्टे चूरा-पोस्त जोकि वजन करने पर 7 क्विंटल 4 किलोग्राम मिले। बलदेव सिंह ने बताया कि रास्ते में पड़ने वाले पुलिस नाकों आदि से संभावित खतरे से बचने के लिए उक्त कार का इस्तेमाल ट्रक के आगे पायलट वाहन के तौर पर की जा रही थी। आरोपियों को काबू करके मामला दर्ज करके आगे वाली कार्रवाई की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News