पुलिस की बड़ी कार्रवाई, इमीग्रेशन कंपनियों के मालिक गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Apr 29, 2023 - 12:41 PM (IST)

चंडीगढ़:  विदेश भेजने के नाम पर हो रही धोखाधड़ी और लूट के मामले लगातार बढ़ते चले जा रहे हैं जिस पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए 4 इमीग्रेशन कंपनियों पर छापामारी की जोकि फर्जी पाई गई और शहर में बिना परमिट और लाइसेंस के चल रही हैं। पुलिस ने कंपिनयों के मालिकों पर शिकंजा कसते हुए गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सेक्टर 17, सेक्टर 15, सेकटर 36 व सेक्टर 35 में इमीग्रेशन कंपनियां चल रही है उनके मालिकों को भी काबू किया है। जिक्रयोग्य है कि इमीग्रेशन कंपनियों पर पुलिस पैनी नजर रखे हुए हैं। 

आपको ये भी बता दें कि शहर में गत दिनों भी इमीग्रेशन कंपनियों पर पुलिस का डंडा चला जिसके चलते 7 कंपनी संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया जबकि इनमें से कुछ को गिरफ्तार के बाद जमानत पर छोड़ दिया गया था। सेक्टर-36, सेक्टर 22 में 3 कंपनियों व सेक्टर-17 ए स्थित जीएस ओकरिज विजा सर्विस कंपनी संचालित करने वाले कॅरिअर वैंच्युर एजुकेशन कंसलटेंसी, वाइट हिल ओवरसीज इमीग्रेशन चलाने वाले आरोपी सहित तीन कंपनियों के मालिक पर केस दर्ज हुआ है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila