पंजाब में नशा और हथियार तस्करी की बड़ी साजिश नाकाम, एक गिरफ्तार
punjabkesari.in Sunday, Oct 12, 2025 - 03:32 PM (IST)
फिरोजपुर (कुमार, परमजीत, खुल्लर, आनंद) : जिला फिरोजपुर में समाज विरोधी तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत थाना ममदोट की पुलिस ने एएसआई गहिना राम के नेतृत्व में एक आरोपी को इटली मेड पिस्टल जिंदा, कारतूसो और पाबंदीशुदा गोलियों व कैप्सूलों के साथ गिरफ्तार किया है।
ए.एस.आई. गहिना राम ने बताया कि जब उनकी पुलिस पार्टी गश्त और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग करते हुए चपाती चौक ममदोट के पास पहुंची तो उन्हें यह गुप्त सूचना मिली कि गुरदेव पुत्र गुरचरण नाम का व्यक्ति पाबंदी सुधा प्रेगालीन के कैप्सूल और टेपेंटाडोल की गोलियां बेचने का धंधा करता है।
जिसके पास अवैध पिस्तौल है, जो कैप्सूल और गोलियां बेचने के लिए एक पैलेस के पास बैठा हुआ ग्राहकों का इंतजार कर रहा है, तो पुलिस पार्टी द्वारा तुरंत बताई गई जगह पर कार्रवाई करते हुए नामजद आरोपी को काबू किया गया जिससे तलाशी लेने पर एक 30 बोर का बिना मैगजीन इटली मेड पिस्टल , 8 जिंदा कारतूस, पाबंदीशुदा 1600 कैप्सूल और 150 गोलियां बरामद हुई । उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है ।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

