बार्डर पर बड़ी नशा तस्करी का भंडाफोड़: 10 किलो हेरोइन सहित 4 तस्कर गिरफ्तार
punjabkesari.in Sunday, Sep 21, 2025 - 07:11 PM (IST)

गुरदासपुर (विनोद): बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में गुरदासपुर सीमा पर सीमा पार तस्करी के एक बड़े प्रयास को सफलतापूर्वक विफल कर दिया, जिसमें हेरोइन की बड़ी खेप बरामद करने के साथ-साथ 4 नशा तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया।
सीमा सुरक्षा बल के सूत्रों के अनुसार आज सुबह, एक विश्वसनीय सूचना के आधार पर, बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने जिना गुरदासपुर के ठेठरके गाँव में एक संयुक्त अभियान की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया। जिसके परिणामस्वरूप 4 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से 5 पैकेट हेरोइन जिसमें 10 किलोग्राम हैरोईन थी, के साथ-साथ 3 मोबाइल फोन और 2 मोटरसाइकिलें जब्त की गईं। पकड़े गए तस्कर क्रमश: गुरदासपुर जिले के मानेपुर और बल्लगन गाँव तथा अमृतसर के पाखा तारा सिंह और पल्ला कॉलोनी के निवासी हैं।