बठिंडा ब्लास्ट केस में बड़ी Update, आरोपी को इतने दिन के भेजा रिमांड पर
punjabkesari.in Thursday, Sep 18, 2025 - 07:30 PM (IST)
बठिंडा (विजय वर्मा): जीदा ब्लास्ट कांड में पकड़े गए मुख्य आरोपी को पुलिस ने आज ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया, जहां से उसे 7 दिन का पुलिस रिमांड मिला है। आरोपी को अब 25 सितंबर को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार, सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए आरोपी को सीधे कोर्ट में ले जाने की बजाय ड्यूटी मजिस्ट्रेट के पास पेश किया गया। वहीं, दूसरी ओर पूरे दिन कोर्ट परिसर के बाहर मीडिया प्रतिनिधि आरोपी के पेश होने का इंतजार करते रहे, लेकिन उन्हें न तो अंदर जाने की अनुमति मिली और न ही आरोपी को देखने का मौका।
इस दौरान कोर्ट के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी रही। पुलिस ने चारों ओर से घेरा बना रखा था और किसी भी बाहरी व्यक्ति को कोर्ट भवन के भीतर जाने की इजाजत नहीं दी गई। मीडिया प्रतिनिधियों को केवल आधिकारिक जानकारी जारी होने के बाद ही खबर मिल पाई।
गौरतलब है कि जीदा ब्लास्ट कांड ने न सिर्फ पंजाब, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों को भी अलर्ट पर ला दिया था। जांच के दौरान आरोपी के कई आतंकी लिंक खंगाले जा रहे हैं। पुलिस और जांच एजेंसियां अब उसके संपर्क सूत्रों और नेटवर्क पर फोकस कर रही हैं। अगली सुनवाई और पुलिस की कार्रवाई पर अब सबकी निगाहें 25 सितंबर की पेशी पर टिकी हुई हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

