ज्वेलर्स की दुकान पर बड़ी वारदात, सी.सी.टी.वी. ने खोला राज

punjabkesari.in Saturday, Apr 27, 2024 - 04:29 PM (IST)

तरनतारन: तरनतारन के तहसील बाजार से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक सुनार की दुकान से तीन करोड़ की डकैती हुई है। जानकारी के मुताबिक इस लूट की वारदात को ज्वैलर्स की दुकान में काम करने वाले नौकर बब्बू ने अंजाम दिया है, जिसकी सी.सी.टी.वी. तस्वीरें सामने आई हैं। जब सी.सी.टी.वी. तस्वीरें परिवार ने देखीं तो सभी हैरान रह गए, क्योंकि यह नौकर कई सालों से दुकान में काम कर रहा था।

3 करोड़ की चोरी को देर रात नौकर ने अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया है। सी.सी.टी.वी. तस्वीरों में यह भी देखा जा सकता है कि चोर पहले अकेले ही दुकान का शटर तोड़ता है, जब शटर उससे नहीं टूटता तो उसके साथी भी मदद के लिए पहुंच जाते हैं और शटर तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया जाता है। चोरों ने दुकान में नकली गहने दुकान पर रखकर असली गहने चोरी कर लिए।

दुकान मालिक रणजीत सिंह ने बयान में कहा कि रात को नौकर बब्बू करीब साढ़े सात बजे दुकान बंद कर चाबी देकर चला गया, लेकिन उसने दुकान के शटर पर ताला नहीं लगाया और रात करीब साढ़े 11 बजे उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि उन्हें बब्बू की मां का भी फोन आया था कि उसका लड़का घर नहीं पहुंचा और उन्होंने बताया कि आपके लड़के को उन्होंने 8 बजे भेज दिया है।

उन्होंने कहा कि जब सुबह हुई तो लोगों ने उन्हें फोन कर बताया कि आपकी दुकान का शटर खुला है जिसके बाद सी.सी.टी.वी.  तस्वीरों के आधार पर चोरों का खुलासा हुआ है जिसके बाद दुकान मालिक ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। इलाके की  पुलिस सारे सी.सी.टी.वी. कैमरे खंगाल रही है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

News Editor

Urmila