बड़ी वारदात : शहर में कौंसलर पर चली गोलियां, हमलावर मौके से फरार, फैली दहशत
punjabkesari.in Wednesday, Apr 23, 2025 - 10:57 PM (IST)

फिरोजपुर : फिरोजपुर शहर में फायरिंग होना आम बात बन गई है और कल शाम मैगजीनी गेट के अंदर और मनजीत पैलेस के साथ लगती गली में 2 युवकों की हत्याएं होने के बाद भी ऐसी गतिविधियां जारी हैं ।
जानकारी के अनुसार आज बांसी गेट फिरोजपुर शहर के एरिया में कौंसिलर मोंटी पर गोलियां चली हैं। बताया जाता है कि कुछ नकाबपोश हथियारों लैस हमलावर मोटरसाइकिल पर आए और उन्होंने बैठे हुए कौंसिलर मोंटी पर गोलियां चलानी शुरू कर दी और हमलावरों को देखते ही मोंटी भाग निकला। अचानक हमलावरों का पिस्टल नहीं चला जिससे मोंटी बाल बाल बच गया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और उनके द्वारा घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।