कर्फ्यू के दौरान जालंधर में बड़ी वारदात, पैट्रोल बम से पुलिस मुलाजिमों पर हमला

punjabkesari.in Monday, Apr 06, 2020 - 05:17 PM (IST)

जालंधर (माही): जालंधर के पास गांव पंडोरी जगीर में कर्फ्यू के दौरान पुलिस मुलाजिमों पर पैट्रोल बम से हमला करने की खबर मिली है। हमले में ए.एस.आई. सरूप सिंह और होमगार्ड के मुलाजिम रछपाल सिंह बुरी तरह झुलस गए हैं, जिनको सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।



बताया जा रहा है कि हमला करने वाला एक शराबी है। जानकारी अनुसार यह दोनों मुलाजिम नूरमहल थाने में तैनात हैं। यह दोनों सोमवार को मोटरसाइकिल पर जा रहे थे कि गांव पंडोरी जगीर में सड़क के किनारे पर खड़े एक व्यक्ति ने पुलिस मुलाजिमों को देखकर उनपर पैट्रोल बम से हमला कर दिया। इस हमले में दोनों मुलाजिम बुरी तरह झुलस गए। पुलिस ने बाद में आरोपी को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

हमला करने वाले की पहचान देस राज पुत्र तारा चंद के तौर पर हुई है, जोकि पंडोरी जगीर थाना नूरमहल का रहने वाला है। पूछताछ में देस राज ने बताया कि उसने यह हमला रंजिश के चलते किया है। उसने पुलिस मुलाजिमों पर परेशान करने के आरोप लगाए हैं।

Mohit