Ludhiana में बड़ी वारदात, फैक्ट्री में घुस कारोबारी पर तान दी पिस्तौल... इलाके में दहशत

punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 12:38 PM (IST)

लुधियाना (राज): जिले में फिल्मी अंदाज में लुटेरों ने बड़ा कांड कर डाला। अपराधियों के हौसले एक बार फिर सिर चढ़कर बोलते नजर आए। मंगलवार देर शाम दरेसी ग्राउंड के पास स्थित शिमला गारमेंट्स फैक्ट्री में 2 नकाबपोश लुटेरे फिल्मी अंदाज में घुस आए। कपड़ा कारोबारी हरप्रीत सिंह के दफ्तर में धावा बोलते हुए दोनों ने पहले गेटमैन को पिस्तौल दिखाकर धमकाया और फिर सीधा दफ्तर में जा पहुंचे।

PunjabKesari

अंदर पहुंचे बदमाशों ने कारोबारी को डराने की कोशिश की, लेकिन जब हरप्रीत सिंह ने विरोध किया तो दोनों लुटेरों के साथ जमकर हाथापाई हुई। संघर्ष के दौरान कारोबारी को हल्की चोटें भी आईं। जैसे ही फैक्ट्री वर्कर हरप्रीत सिंह को बचाने दौड़े, लुटेरे लूट को अंजाम दिए बिना ही पिस्तौल लहराते मौके से बाइक पर फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, कारोबारी के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि नकाबपोश हमलावरों तक पहुंचा जा सके।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News