Jalandhar के पॉश एरिया में बड़ी वारदात, लोगों में दहशत का माहौल
punjabkesari.in Wednesday, Sep 24, 2025 - 09:39 AM (IST)

जालंधर: जालंधर के पॉश एरिया में लूट की वारदात सामने आई है। जानकारी के अनुसार, अर्बन स्टेट में संघा चौक ले करियाना स्टोर में हुई लूट के बाद अब अर्बन स्टेट फेस टू में लूट की वारदात हो गई। पॉश इलाके में बढ़ रही लूट की वारदातें के कारण के इलाके के लोग दहशत में है। इस बार लुटेरे ने एक लैब के बाहर खड़ी युवती की सोने की चेन लूट ली और फरार हो गया।
उक्त गत शाम मंगलवार की है। इस दौरान एक युवती एक्टिवा पर थी। जैसे ही युवती एक्टिवा को मोड़ कर पीछे एक अन्य महिला को बैठने लगी तभी पास में खड़ा लुटेरा उसके गले सोने की चेन खींच कर फरार हो गया। पीड़ित युवती की पहचान लिपसी गुप्ता निवासी चीमा नगर के रूप में हुई है।
युवती ने बताया कि उसकी माता ने अपनी मैडीकल जांच के लिए अर्बन स्टेट फेस टू में स्थित एक लैब में सैंपल दिए थे। उसकी रिपोर्ट मंगलवार शाम को मिलनी थी जिसे लेने वह अपनी मां के साथ एक्टिवा पर सवार होकर लैब गई थी। लिपसी ने बताया कि उसकी मां रिपोर्ट लेने के लिए लैब में चली गई। उस दौरान वहां पर एक व्यक्ति खड़ा था जो उन पर नजर रखे हुए था।
जैसे उनकी मां रिपोर्ट लेकर बाहर आई और एक्टिव पर बैठने लगी तो लुटेरे उसकी चेन खींच कर फरार हो गया। जब तक उन्हें कुछ समझ आता तब तक लुटेरे काफी दूर पहुंच गया था। वारदात की सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम में दी गई जिसके बाद थाना 7 के ए.एस.आई. बलवंत सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here