पंजाब में बड़ी वारदात, बेरहमी से युवक को उतारा मौ\त के घाट

punjabkesari.in Tuesday, May 06, 2025 - 11:51 AM (IST)

रईया (हरजीप्रीत): विगम सायं नजदीकी गांव लिधड़ में आपसी रंजिश में एक युवक की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान अर्शदीप सिंह (25) पुत्र शमशेर सिंह निवासी गांव लिधड़ के रूप में हुई है। मृतक के पिता शमशेर सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले हमारा गांव के ही सुखबीर सिंह, साहिलप्रीत सिंह, दिलबाग सिंह व मनप्रीत सिंह के साथ झगड़ा हुआ था, जिसकी शिकायत हमने रईया पुलिस चौकी में की थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

कथित आरोपी हमारे पर शिकायत वापिस लेने का दबाव डाल रहे थे और शिकायत वापिस न लेने पर परिणाम भुगतने की धमकी दे रहे थे। इसी रंजिश में रविवार की शाम को उन्होंने उसके बेटे अर्शदीप सिंह की भलाईपुर भट्ठे पर किर्चे मार कर हत्या कर दी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News