पंजाब में बड़ी वारदात, ढाबे पर बैठे युवकों पर की अंधाधुंध फायरिंग

punjabkesari.in Saturday, Mar 30, 2024 - 02:53 PM (IST)

पठानकोट: पठानकोट के सरना में एक ढाबे में मौजूद युवकों पर 5 से 6 लोगों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। हमलावरों द्वारा सात राउंड फायर किए गए।  इस दौरान 2 नौजवानों को तीन गोलियां लगी, दोनों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से फर्स्ट एड देकर उनको रेफर किया गया। पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही। जांच के बाद ही हमले की असली वजह और हमलावरों का पता चल पाएगा।

यह भी पढ़ें: Weather: पंजाब में तेज हवाओं के साथ बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया Alert

PunjabKesari
 
वहीं पुलिस का कहना है कि पठानकोट के सरना में एक ढाबे में मौजूद नौजवानों पर 5 से 6 लोगों ने गोलियां चलाकर हमलावर मौके से फरार हो गए। हमलावरों की संख्या 5 से 6 बताई जा रही है। मौके से गोलियों के 7 खोल बरामद हुए हैं। 2  नौजवानों को गोलियां लगी हैं जिनको जख्मी हालत में सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां से ट्रीटमेंट देकर उनको रेफर कर दिया गया है। बता दें कि पुलिस मौके पर पहुंचकर सारी घटना की जांच कर रही है। जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि हमले की वजह क्या थी और हमलावर कौन थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News