बड़ी वारदात :  Jweller से गन प्वाइंट पर लूट, उड़ाया लाखों का माल

punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2025 - 07:55 PM (IST)

अजनाला : अमृतसर के अजनाला क्षेत्र में एक ज्वैलर से लूट की बड़ी वारदात सामने आई है। बताया जा रहा है कि सीमावर्ती शहर अजनाला में दीपक ज्वैलर्स की दुकान पर सरेआम दिन-दहाड़े डकैती का मामला सामने आया है।

दुकान मालिक कुलदीप सिंह उर्फ दीपक रायपुर ने बताया कि जब लूट हुई उस समय मेरी दुकान पर सोने के जेवरात पालिश करवाने के लिए आए 2 व्यक्ति मौजूद थे। इस दौरान 1:45 के करीब अचानक सफेद रंग के क्रेटा गाड़ी से दो व्यक्ति उतर कर दुकान के अंदर आए, जिनके चेहरे ढके हुए थे और उनमें से एक ने पिस्तौल की नोक पर मेरे साथ दुकान में बैठे दोनों व्यक्तियों को दुकान के पीछे बने केबिन में बंद कर दिया और अपने साथी की मदद से पालिश होने के लिए आए करीब 12 तोले सोने के जेवरात, करीब 6 किलो चांदी और 50 हजार की नकदी इकट्ठी कर ले गए। इस घटना के बाद मौके पर पहुंचे सब डिवीजन अजनाला के डी.एस.पी. गुरिंद्र सिंह ने बताया कि सी.सी.टी.वी. कैमरे की फुटेज चैक कर जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News