ऑक्सीजन की हाहाकार के बीच पंजाब में बड़ी लापरवाही

punjabkesari.in Saturday, Apr 24, 2021 - 04:59 PM (IST)

अपरा (दीपा): एक तरफ जहां पूरा देश कोरोना महामारी से बुरी तरह से जूझ रहा है, दिल्ली व महाराष्ट्र जैसे बड़े शहरों में आक्सीजन नहीं मिल रही, आम आदमी आक्सीजन की वजह से अस्पतालों में दम तोड़ रहा है। केंद्र व राज्य सरकारें एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रही हैं, वहीं जालंधर के गांव दिआलपुर में चंद लोगों की वजह से आक्सीजन के भरे सिलैंडर सड़कों पर रुल रहे हैं।

PunjabKesari

घटना आज रात लगभग 10 वजे की जब फिल्लौर से नवांशहर मुख्य मार्ग पर आक्सीजन के सिलैंडरों से भरा ट्रक गांव दिआलपुर से सुलतानपुर रोड पर आज हुई बारिश के कारण सीवरेज के लिए तोड़ी हुई लाइन में फंस गया। घटना की सूचना मिलते ही प्रगण राम सरपंच गांव दिआलपुर अपने साथियों सहित घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। 

PunjabKesari

ड्राइवर ने शराब पी रखी थी व वह 150 आक्सीजन के भरे गैस सिलैंडर ट्रक में लादकर मंडी गोबिंदगड़ जा रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही ए.एस.आई. संता सिंह समेत पुलिस पार्टी घटनास्थल पर पहुंच गए व ट्रक को गांव निवासियों की मदद से बाहर निकालकर पुलिस चौकी लसाड़ा ले गए। खबर लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच कर रही थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News