चुनावों से पहले पंजाब की सियासत में बड़ी हलचल! अकाली दल को मिला इस पार्टी का समर्थन

punjabkesari.in Thursday, Dec 11, 2025 - 02:18 PM (IST)

सुलतानपुर लोधी: ब्लॉक समिति और ज़िला परिषद चुनावों से पहले सुलतानपुर लोधी की सियासत में बड़ा फेरबदल हुआ है। दरअसल, बहुजन समाज पार्टी अंबेदकर ने शिरोमणि अकाली दल को समर्थन देने का ऐलान किया है।

सुलतानपुर लोधी में ब्लॉक समिति और जिला परिषद चुनावों को देखते हुए राजनीतिक सरगर्मियां तेज़ हो गई हैं। इसी दौरान बी.एस.पी. अंबेदकर द्वारा शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवारों को खुला समर्थन देने से चुनावी माहौल और गर्म हो गया है। पार्टी द्वारा किए गए इस महत्वपूर्ण ऐलान को विशेषज्ञ इलाके की राजनीतिक दिशा में बड़ा मोड़ मान रहे हैं। बी.एस.पी. अंबेदकर का समर्थन मिलने से शिरोमणि अकाली दल (बादल) के हौसले बुलंद हुए हैं और चुनावी अनुमान भी बदलने लगे हैं।

शिरोमणि अकाली दल के ज़िला प्रधान दलविंदर सिंह सिद्धू ने इस गठजोड़ को ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा कि बी.एस.पी. अंबेदकर से मिला समर्थन इलाके में पार्टी की स्थिति को और मज़बूत करेगा। उन्होंने कहा कि दोनों दलों को मिल रहा जनसमर्थन चुनाव परिणामों पर प्रभाव डाल सकता है। चुनाव नज़दीक आते ही इस राजनीतिक गठजोड़ को क्षेत्र में नई राजनीतिक समीकरणों की शुरुआत के रूप में भी देखा जा रहा है। चुनाव प्रक्रिया में यह नया गठबंधन मतदाताओं पर कैसा प्रभाव डालता है, यह आने वाले दिनों में सामने आएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News