Delhi Red Fort Blast : I-20 कार में हुआ ब्लास्ट, घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे अमित शाह

punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 09:39 PM (IST)

पंजाब डैस्क : दिल्ली धमाके में बड़ा खुलासा सामने आया है। बताया जा रहा है कि जिस कार में धमाका हुआ, उसकी पहचान हो गई है। जानकारी अनुसार आई. 20 कार में उक्त धमाका हुआ था, जिसमें जिसमें 3 लोग सवार बताए जा रहे हैं। कार के पिछले हिस्से में धमाका हुआ तथा पास में खड़ी 3 अन्य कारें भी धमाके की चपेट में आ गईं। घटना की आत्मघाती हमले के एंगल से भी जांच हो रही है।

वहीं घटना को लेकर देश के गृह मंत्री अमित शाह का भी पहला बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि घटना की हर एंगल से जांच हो रही है तथा बहुत जल्द तथ्य सबके सामने होंगे। वहीं जानकारी मिली है कि कुछ ही देर में अमित शाह घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं, जहां पर वह घटनास्थल का जायजा लेंगे और अस्पताल में दाखिल घायलों से भी मुलाकात करेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor