बड़ा घोटाला! फूड विभाग का कर्मचारी गिरफ्तार, पुलिस ने किए चौंकाने वाले खुलासे
punjabkesari.in Saturday, Nov 15, 2025 - 09:36 PM (IST)
जालंधर (सोनू) : फूड विभाग में नौकरी के दौरान बड़े पैमाने पर घोटाला करने वाले एक आरोपी को फगवाड़ा पुलिस ने गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। इस संबंध में पत्रकारों से बातचीत करते हुए एस.पी. फगवाड़ा मैडम माधवी शर्मा ने बताया कि डी.एस.पी. फगवाड़ा भारत भूषण की निगरानी में थाना सदर के एस.आई. किर्पाल सिंह ने विभिन्न मामलों के मुख्य आरोपी सतपाल सिंह पुत्र जगीर सिंह निवासी गिलको ग्रीन, होशियारपुर रोड, फगवाड़ा को गिरफ्तार कर उसके पास से 1500 खाली बोरियां बरामद की हैं, जिनमें से यह गेहूं को आटा बनाकर बेच चुका था।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने यह गेहूं और चावल क्लूचा एग्रो को बेचे थे। एस.पी. के अनुसार इसके बाद पुलिस ने आरोपी सोनिक क्लूचा पुत्र सतपाल क्लूचा निवासी मोहल्ला शहीद भगत सिंह नगर, नजदीक संजीवनी अस्पताल, फगवाड़ा को नामज़द किया है, जिसकी गिरफ्तारी अभी बाकी है।
उन्होंने कहा कि आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर रिमांड हासिल कर लिया गया है और पूछताछ जारी है। पुलिस का कहना है कि इस आरोपी से घोटाले से जुड़ी और भी महत्वपूर्ण व सनसनीखेज जानकारियां सामने आने की संभावना है।


