Lockdown में Lock हुए इस Couple के सपने, पैसे कमाने गया था मलेशिया

punjabkesari.in Monday, Jun 15, 2020 - 04:53 PM (IST)

मोगा (विपन): अच्छे भविष्य के लिए मलेशिया गए एक पंजाबी दंपत्ति ने वीडियो के द्वारा सरकार को घर वापसी के लिए गुहार लगाई है। वीडियो में अपना दर्द बयान करते उन्होंने बताया कि वह एक साल पहले अपने अच्छे भविष्य के लिए यहां आए थे। लेकिन जब से कोरोना महामारी के कारण लॉकडाऊन हुआ है, तब से वह यहां एक घर में ही फंसे हुए हैं।

मलेशिया के ही कुछ लोगों की तरफ से हमें राशन मुहैया करवाया जा रहा है, जिसके साथ वह गुज़ारा कर रहे हैं। उन्होंने सरकार को हाथ जोड़ कर अपील की कि जल्द से जल्द उनको वतन वापिस लाया जाए। इस मामले पर बोलते जगरावां की विधायक सरबजीत कौर ने कहा कि वह जल्द ही अपनी पार्टी प्रधान के साथ बातचीत करके मलेशिया में फंसे पति -पत्नी को वापिस लाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि हमें रोज़ाना ही हज़ारों ऐसे बच्चों के फ़ोन आते हैं जो विदेशों में हुए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि कैप्टन सरकार घर -घर रोज़गार देने के अपने वायदे पर खरा उतरती तो आज यह लोग विदेशों में न फंसते। 

Vatika