Video: फाटक खुला छोड़ सोता रहा गेटमैन, ट्रेन चालक ने ऐसे बचाई लोगों की जान

punjabkesari.in Monday, Dec 10, 2018 - 07:19 PM (IST)

लुधियाना(सलूजा) : अरोड़ा पैलेस के नजदीक गिल रोड दाना मंडी की रेलवे क्रॉसिंग पर आज एक बड़ा हादसा उस समय टल गया, जब गेटमैन सोता रहा और रेल गाड़ी अपनी रफ्तार से दौड़ती हुई फाटक की ओर आगे बढऩे लगी। ट्रेन चालक ने समझदारी से काम लेते हुए रेलवे फाटक खुला होने की वजह से ट्रेन चालक ने ब्रेक लगाते हुए ट्रेन को कुछ दूर कदमों पर रोक लिया। 


जानकारी के अनुसार इस रेलवे फाटक पर तैनात गेटमैन कमरे का दरवाजा लगाकर सो रहा था। यह भी पता चला है कि गेटमैन ने नशा किया हुआ था। ज्यों- ज्यों संगरूर जा रही मालगाड़ी अपनी स्पीड पर फाटक के नजदीक आने लगी तो वहां से गुजरने वाले राहगीरों ने शोर मचाते हुए गेटमैन के कमरे का दरवाजा जोर-जोर से खटखटाने लगे।

पहले तो काफी समय तक गेटमैन ने गेट नहीं खोला, जब गेटमैन की नींद नहीं टूटी तो वह गुस्से में राहगीरों से उलझ पड़ा। कुछ लोगों ने मामले को शांत करवाने का प्रयास किया। गेटमैन ने अपनी गलती मानने की जगह अपनी जिद नहीं छोड़ी। यह सारा मामला रेलवे विभाग के उच्चाधिकारियों के पास पहुंच गया।   

Vatika