तस्वीरेः मालिंदो एयरलाइन ने आयोजित की एजेंसी एप्रीसिएशन नाइट

punjabkesari.in Friday, Nov 08, 2019 - 11:04 AM (IST)

जालंधर(सलवान): मालिंदो एयरलाइन की ओर से एजैंट एप्रीसिएशन नाइट का आयोजन किया गया। इसकी शुरूआत करते हुए जी.एम. इंडिया मनोज मेहता ने सभी ट्रैवल एजैंटों का स्वागत किया और एयरलाइन के बारे में जानकारी दी। 
PunjabKesari, Malindo Airline organized agency appreciation night
उन्होंने कहा कि एयरलाइन भारत से मलेशिया और अन्य देशों के लिए सप्ताह में 63 उड़ानों का संचालन करती है। पंजाब के अमृतसर से सप्ताह में 4 दिन उड़ान एयरलाइन भरती है। इसके साथ ही सुलेमान (डायरैक्टर टूरिज्म मलेशिया) ने टूरिज्म के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मलेशिया सरकार ने टूरिस्टों को प्रोत्साहन देने के लिए अभियान विजिट मलेशिया-2020 चला रखा है।
PunjabKesari, Malindo Airline organized agency appreciation night
मालिंदो एयरलाइन ने मलेशिया टूरिज्म के साथ मिलकर आकर्षक ऑफर निकाले हैं। उन्होंने एजैंटों को मलेशिया वीजा के बारे में जानकारी दी।
PunjabKesari, Malindo Airline organized agency appreciation night
अंत में अमित परदसानी व राजीव बत्तरा ने सभी ट्रैवल एजैंटों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
PunjabKesari, Malindo Airline organized agency appreciation night
इस मौके पर अमृतसर से राजीव सूरी, अमित अरोड़ा, राणा सिंह, कुलजीत सिंह हेयर, अर्जुन घई, वरुण राणा, अरुण पठानिया व अन्य मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News