मलोट की धन्यवाद रैली होगी ऐतिहासिक: शिअद

punjabkesari.in Monday, Jul 09, 2018 - 08:49 PM (IST)

चंडीगढ़: शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने कहा है कि मालवा क्षेत्र के मलोट में 11 जुलाई को किसानों की होने वाली धन्यवाद रैली ऐतिहासिक होगी। पार्टी के प्रवक्ता दलजीत चीमा ने आज यहां कहा कि रैली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुख्य अतिथि होंगे तथा इसका नेतृत्व पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल करेंगे। रैली में पंजाब के अलावा राजस्थान और हरियाणा के किसान शामिल होकर खरीफ फसलों पर केन्द्र की ओर से एमएसपी में डेढ़ गुना वृद्धि किए जाने के लिए मोदी का आभार जताएंगे। 

चीमा ने कहा कि यह रैली मोदी का धन्यवाद करने के लिए की जा रही है। इससे पहले इतनी वृद्धि की घोषणा कभी नहीं की गई। इससे किसानों में भारी उत्साह है। धान तथा कपास सहित खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में अभूतपूर्व वृद्धि से किसान खुश हैं क्योंकि अब तक उन्हें जो मिलता था उसमें लागत मूल्य भी नहीं निकल पाती थी जिसके कारण किसानों की माली हालत खराब होती गई। उन्होंने कहा कि कई ग्राम पंचायतों ने पेशकश की है कि रैली में आने वालों के लिए लंगर का इंतजाम वे करेंगे तथा ग्राम समितियों ने छबीलें लगाने को कहा है।


 

Vaneet