महिलाओं के लिए की जा रही घोषणाओं पर ममता आशू का ट्वीट

punjabkesari.in Tuesday, Jan 04, 2022 - 03:43 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर महिलाओं के लिए घोषणाएं कर रही सियासी पार्टियों के सामने कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु की पत्नी ममता ने नई मुश्किलें खड़ी कर दी है जिसके तहत उन्होंने ट्विटर के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल व पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू से अपील करते हुए दो टूक कह दिया है कि हमारी बोली न लगाओ।

यहां बताना उचित होगा कि आम आदमी पार्टी द्वारा पंजाब में सरकार बनने के बाद महिलाओं को अन्य सुविधाओं के साथ एक हजार रुपए महीना देने की घोषणा की गई है जिसका अकाली दल, भाजपा व कांग्रेस के बड़े नेताओं द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है जिसमें सिद्धू का नाम भी शामिल है लेकिन उन्होंने खुद सोमवार को एक रैली के दौरान दोबारा कांग्रेस की सरकार बनने पर महिलाओं को 2 हजार रुपए महीना देने की घोषणा कर दी।

यह भी पढ़ेंः CM चन्नी ने किए आंगनवाड़ी वर्करों के लिए बड़े ऐलान

इसे लेकर जहां 'आप' के नेता राघव चढड़ा ने सिद्धू का कोई स्टेंड न होने की टिप्पणी की है वहीं इस मुद्दे पर मंगलवार को मंत्री आशु की पत्नी का ट्वीट देखने को मिला जिसमें 5 जनवरी को फिरोजपुर में होने जा रही भाजपा की रैली के मद्देनजर मोदी को टेग किया गया है। ममता ने सभी पार्टियों के नेताओं से अपील की है कि पंजाब की महिलाओं को पैसों का लालच देना बंद करें और अगर महिलाओं को कुछ देना ही है तो वो समानता व सुरक्षा की गारंटी मिलनी चाहिए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

News Editor

Urmila