किस्मत हुई मेहरबान और रातों-रात Crorepati बन गया यह शख्स, जानिए आखिर कैसे हुआ ये करिश्मा

punjabkesari.in Tuesday, Mar 29, 2022 - 10:27 AM (IST)

घनौली/मोरिंडा(शर्मा, धीमान): घनौली के निकटवर्ती गांव बेगमपुरा में एक राजमिस्त्री की किस्मत उस वक्त जाग गई जब उसके द्वारा डाली गई एक करोड़ 20 लाख रुपए की लॉटरी निकल गई। धीमान लॉटरी के डीलर बृजमोहन धीमान ने बताया कि वह नूहों कालोनी में स्टाल लगाकर लॉटरी बेचता है। लाली सिंह पुत्र रामचरण वासी बेगमपुरा घनौली ने 25 मार्च को 200 रुपए की लाटरी डाली थी जिसका 26 मार्च को नंबर निकला। 

वहीं लॉटरी विजेता लाली सिंह ने कहा कि वह लॉटरी से मिलने वाले पैसों से अपनी जिंदगी के सपने पूरे करेगा। 6 महीने में उसके बेटे की शादी है। इस मकसद से अपनी किस्मत आजमाते हुए उसने लॉटरी डाली थी। इस मौके पर लाली सिंह, उसका बेटा सर्वजीत सिंह, हरप्रीत सिंह व पत्नी कमलजीत कौर आदि मौजूद थे।

Content Writer

Vatika