व्यक्ति की बेरहमी से हत्या, इस हालत में मिला श/व

punjabkesari.in Monday, May 27, 2024 - 04:37 PM (IST)

कपूरथला : कपूरथला के गांव भंडाल बेट में आज सुबह एक व्यक्ति का खून से लथपथ शव मिला है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। शव संबंधी सूचना मिलने के बाद थाना ढिलवां की पुलिस और डी.एस.पी. भुलत्थ सुरिंदर पाल अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

हालांकि अभी तक हत्या की वजह और हत्यारे का खुलासा नहीं हुआ है। इसकी पुष्टि करते हुए थाना ढिलावां के प्रमुख ने बताया कि शव की हालत को देखते हुए सभी तथ्यों की गंभीरता से जांच की जा रही है। उन्होंने दावा किया है कि जल्द ही हत्यारे को पकड़ लिया जाएगा। 

PunjabKesari

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह लोगों ने गांव भंडाल बेट के पशु अस्पताल कांप्लैक्स में एक 40 वर्षीय व्यक्ति मनजीत सिंह पुत्र गुरनाम सिंह निवासी नूरपुर जनुहा का खून से लथपथ शव देखा। इस संबंध में पुलिस को सूचना देने के बाद थाना ढिलवां के एस.एच.ओ. सुखवीर सिंह और डी.एस.पी. सुरिंदर पाल और उनकी टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। 

PunjabKesari

मनजीत सिंह के भाई सरबजीत सिंह ने बताया कि उसका भाई मनजीत सिंह कल से किसी काम से गया हुआ था और रात से घर नहीं आया। सुबह किसी गांव वासी ने सूचना दी, जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे और खून से लथपथ हालत में देखकर पुलिस को सूचना दी। उसने पुलिस को बताया कि उसके भाई मनजीत सिंह की कुछ अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी है। मृतक मनजीत सिंह के सिर और चेहरे पर तेजधार हथियार से गहरे घाव हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News